हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे, की Student Paise Kaise Kamaye? अगर आप एक Student हैं. तो आपको हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है, और घर से एक student को इतने पैसे नही मिलते. जिससे उसका खर्चा चल जाये. और एक student की लाइफ में इतना टाइम नही होता, जिससे वह कही पार्ट टाइम जॉब कर सके. और अपना खर्चा निकाल सके, एसे में Student Paise Kaise Kamaye?
इस पोस्ट मे मै आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा, जिसकी मदद से आप अपना खर्चा बहुत ही आसानी से चला सकते है. और एक अच्छी इनकम भी कर सकते हैं, आज की टाइम हर student के पास एक स्मार्टफोन तो होता ही है, कुछ एसे तरीके बताऊंगा जो आप अपने mobile phone की मदद से महीने का 7 से 8 हजार तो बहुत ही आसानी से कमा लेंगे, अगर आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो आप इससे ज्यादा भी पैसे कमा सकते हैं, अब बढ़ते है अपने टॉपिक की तरफ Student Paise Kaise Kamaye?
Student Paise Kaise Kamaye? - Student पैसे कमाने के तरीके.
Blogging से पैसे कमाये.
अगर आपको लिखना पसंद है, और आप किसी टॉपिक आप देर सारे आर्टिकल लिख सके हैं. तो आपके लिये ब्लॉगिंग पैसे कमाने का एक अच्छा ऑप्शन है, इसमे आपको आर्टिकल लिखने होते है, और जब आपके आर्टिकल में ट्रैफिक आने लगता है. तो आप google adsense से पैसे कमा सकते है, मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये, और ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये इसपे हमने पहले से पोस्ट लिख रखा है, ज्यादा जानकारी के लिए आप उन्हें पड़ सकते है,
YouTube से पैसे कमाये
अगर आपको videos बनाना पसन्द है, तो youtube आपके लिए अच्छा option है, इसमे भी आप किसी एक टॉपिक पर अपना चैनल बनाये, और उसमें आप रोज एक वीडियो डाले, जब आपके चैनल ने 1 हजार subscriber और 4 हजार घंटे का वॉचतीमे पर हो जाएगा. तब आप अपने चैनल को google adsense से मोनेटाइजेशन on कर के पैसे कमा सकोगे. YouTube kis topic par banaye.
Affiliate marketing से पैसे कमाये
Affiliate marketing से पैसे कमाये के लिए. आपको एक affiliate program को जॉइन करना होगा आप amazon को जॉइन करें, आर फिर आप उसके product को प्रोमोट करें, जब आपका product सेल होगा, ताम आपको उस product का कमिसन आपको मिलेगा, इस तरह से आप affiliate से बहुत अछेपैसे कमा सकते है.
CPA Marketing से पैसे कमाये
CPA Marketing भी affiliate marketing की तरह ही है, affiliate marketing में आपको product सेल होने पजे पैसे मिलते हैं. लेकिन इसमें आपको सिर्फ apps को इनस्टॉल करने के पैसे मिलते है, हर अप्प को इंस्टॉल और उसमें sine up करने के पैसे मिलेंगे, जितने ज्यादा आप इंस्टॉल कराओगे उतना ही आपको earning होगी.
Freelancing से पैसे कमाये.
अगर आपको किसी भी तरह का काम करना आता है, जैसे फ़ोटो editing, video editing, data entry, जैसा काम कर सकते हैं, तो आप इससे भी बहुत पैसे कमा सकते है. इसमे आप दूसरे लोगों का काम करके पैसे कमा सकते है. Best Freelancer site, Up work, fiver.
Content writing से पैसे कमाये.
आप किसी दूसरे के लिए Content writing कर के पैसे कमा सकते है। इसमें आप किसी वेबसाइट के लिए article लिख सकते हैं, या फिर आप फ्रीलांसिंग कर सकते है। और पैसे कमा सकते है, इसे आप हिंदी या english दोनों में किसी भी भाषा मे कर सकते हैं.
Last Word (Student Paise Kaise Kamaye)
हेलो दोस्तो आज की पोस्ट में हमने बात की Student Paise Kaise Kamaye इसमे जितने भी तरीके हैं, आपको सबमे मेहनत करना होगा, तभी आप पैसे कमा सकते हो, बिना मेहनत के आपको कोई भी पैसे नही देगा, आसा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल या सझाव है, तो आप कमेंट में हमे बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब देंगे.
इसे भी पढ़े.