हेलो दोस्तों आज की पोस्ट वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाये इस पर है, इसमे हम आपको Website me traffic बढ़ाने के बारे में बताएंगे. अगर आपकी वेबसाइट नई या पुरानी है, आपकी सितम ट्रैफिक नही आता है, तो आज की पोस्ट पढ़ने पढ़ने के बाद आपकी साइट में भी ट्रैफिक आने लग जायेगा. तो पोस्ट को पूरा पढ़े.
इस पोस्ट में मै आपको traffic बढ़ाने के कुछ तरीके बताऊंगा, जिसको अगर आप फॉलो करते हैं, ओ आपकी साइट में धीरे धीरे ट्रैफिक आने लग जायेगा, सबसे पहले बात करते हैं, की आपकी साइट में ट्रैफिक क्यों नही आता है, फिर बात करेंगे कि आपको अपनी सिटेक ट्रैफ़िक कैसे बढ़ा सकते हैं.
Website में traffic क्यों नही आता है? (वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाये)
सही कीवर्ड पर काम न करना
अगर आप किसी एसे कीवर्ड पर काम कर रहे हैं, जिसका competition बहुत है, और आपकी साइट new है, तो आपकी साइट गूगल में 3 से 5 पजे पर रैंक करेगी, तो आपको ट्राफिक नही आएगा, इसके लिए आपको एसे कीवर्ड पर काम करना चाहिए, जिसका search volume काम हो और उसका comptition भी कम हो, तो आपका article गूगल के फस्ट पजे पजे रैंक करने के चांस होते हैं, जिससे आपकी साइट में कुछ ट्रैफिक भी आने लगेगा.
SEO सही से न करना
अगर आप अपने article का seo सही से नही करेंगे, तो आप चाहे जितना भी अच्छे kyeword पर काम कर लें, लेकिन आपका article रैंक नही होगा, तो आपको अपने article का seo जरूर से करना चाहिए, अपने kyeword को सही से प्लेस करे आपको 100 वर्ड के बाद आपको एक kyeword डालना है, अगर आप यह सब सही से करते हैं, तो आपका अर्तिवले गूगल में जल्दी रैंक करेगा, जिससे आपको ट्रैफिक मिलना लगेगा.
Article की लैंथ
आगर आप आर्टिकल कप छोटा लिखते हो, तब भी आपका article गूगल के फस्ट पजे पर रैंक नही होता है, अगर आप अपने article को 1 हजार word के ऊपर लिखते हैं, तो आपका article गूगल में रैंक करता है, और कुछ एसे articles भी होते हैं, जिनको आप बड़ा नही लिख सकते हैं, तो आप उसको जबरजस्ती न बड़ा करे. उसको चोट ही लिखे.
अच्छे Backlinks न बनाना
अब अपकप अपने साइट के लिए, अच्छे backlinks बनाना है, और articles के।लिए भी बनाना है, आपको हाई अथॉरटी वाली साइट से dofollow backlink बनाना है, जिससे आपकी साइट और आपका आर्टिकल गूगल में अच्छे पोजीसन पर रैंक करे,
वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाये
अगर आपकी साइट में ट्रैफिक नही आता है, तो आप facebook से ट्रैफिक ले सकते हैं, इससे ट्रैफिक लेने के लिए आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड 30 groups को जॉइन करना है, और अपने article को शेयर करना है, आप जो भी जिस भी टॉपिक पर article लिखे उसी तरह के groups में आपको शेयर करना है, जिससे आपको ट्रैफिक मिलने लगेगा,
इससे भी आप अपनी साइट में।ट्रैफिक ले सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले इसमे एक अकॉउंट बनाना है. फिर आपको बिज़नेस अकॉउंट में बदलना है, उसके बाद आप जी भी आर्टिकल लिखे उसको अपने pinterest में शेयर करना है, यह आपको रोज करना होगा तभी आपको फायदा होगा, इसमे आपको धीरे धीरे ट्रैफिक मिलने लगेगा.
Telegram
इसमे आपको एक चैनल बनाना है, और उस चैनल में अपने article को शेयर करना है, और आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड ग्रुप भी जॉइन करना है और वहाँ भी शेयर करना है, जिससे आपको कुछ ट्रैफिक मिलने लगेगा,
Quara
आप इसमे कोस्चन आंसर कर के3 अपनी साइट में ट्रैफिक ला सकते है, और इससे बहुत से लोग अपनी साइट में ट्रैफिक ले जाते हैं, तो आप को इसे भी ट्राय करना है, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आंसर करना है, इससे आपकी साइट में।ट्रैफिक बहुत ही जल्दी आने लग जायेगा.
Medium
आप इससे भी अच्छा ट्रैफिक ले सकते हैं, आईएसएम3 आपको आर्टिकल को शेयर करना होता है, इसके लिए आपको अपनी साइट के हिसाब से एक प्रोफाइल बनाना है, उसके बाद आप जो भी आर्टिकल लिखें, उसे इसमे शेरे करें, जिससे आपको बहुत फायदा मिलने लगेगा, तो आप इसको भी ट्राई करें.
Last Word (वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाये)
आज की पोस्ट में हमने बात की Website Me Traffic Kaise Laye अगर आप इन सभी पर काम करते हैं, तो आपको इनका फायदा जरूर मिलेगा, इन सभी साइट को हर ब्लॉगर यूज़ करता है, आसा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.