फेरी वाला बिजनेस कैसे शुरू करें? (2022) | Feri Wala Business Kaise Kare

फेरी वाला बिजनेस:- क्या आप फेरी वाला काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज मैं इस पोस्ट के जरिये आपको फेरी वाला बिजनेस करने की पूरी जानकारी देने वाला हूं, तो पोस्ट को पूरा पढिये।

हेलो दोस्तों मेरा नाम आदित्य है। आज मैं आपको फेरी वाला बिजनेस के बारे में बताऊंगा, और इन फेरी वाले बिजनेस को कैसे सुरु कर सकते है यह भी बताऊंगा।

अगर आप भी घर से कम करना चाहते है। और घर बैठे हजारो रुपये कामना चाहते हैं, तो आपको मैं बता दु की आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। बस आपको कुछ स्मार्ट काम करना होगा,
मेरा बतलाब है कि आपको कुछ एसा काम करना है। जिसमे मेहनत भी ज्यादा न हो और पैसे भी ज्यादा हो इस तरह के काम को कर के आप आसानी से हजारों रुपये गजर से कम सकते है।

फेरी वाला बिजनेस क्या है?


जिस काम को करने के लिए आपको रोज रोज गांव व शहरों में जाना पड़ता है, उसे फेरी वाला बिजनेस कहते है। मान लो आप सब्जी बेचते हैं, और आप बाजार न जाकर अपनी सब्जी को गांव गांव में बेच देते हैं, तो उसे ही फेरी वाला बिजनेस कहते हैं।

फेरी वाला बिजनेस


अगर आप अभी नही समझे तो आपको, तो मैं आपको बताता हूं, जैसे कि आपके गांव या गली में आइसक्रीम वाला तो आता ही होगा, उस आइसक्रीम वाले का काम हर गांव गली व मोहल्ले में जाकर अपनी आइसक्रीम को बेचना होता है, फिर चाहे बिके या न बिके, इसे कहते है फेरी वाला बिजनेस।

फेरी वाला बिजनेस कौन से हैं?


अगर आप समझ नही पा रहे हैं, की आप कोनसा फेरी बिजनेस करे, तो आपको कुछ एसे बिजनेस बताऊंगा, जिसे आप गांव व शहर कही भी कर सकते है।

1) मोमोज और पानी पूरी का बिजनेस करें।


मोमोज और पानी पूरी तो हर कोई कहना पसंद करता है, और यह रोज बिकने वाली चीजें हैं, तो आप इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आप चाहे गांव में रहते हो या शहर में, इसे आप आसानी से कर सकते है, बहुत से लोग होते है जो घर से बाहर नही जा पाते है, अगर आप उनकी गली में फेरी लगाने चले गए तो आपकी कमाई हो जाएगी।

2) कपड़े का बिजनेस करें।


एसे ही बहुत सी महिलाएं एसी होती हैं जो ज्यादा घर से बाहर नही निकल पाती है, एसे में आप उनके लिए कपड़ो की फेरी कर सकते है, जिसे भी कपड़े लेने होंगे वो आपसे कपड़े ले लेगा, अगर आप दुकानों से तोड़ा काम दाम में अच्छे कपड़े बेचेंगे तो हमेशा आपसे ही कपड़े लोग लेंगे।

3) कोसमेटिक का बिजनेस करें।

सेम आप इसमे भी कम कर सकते है, इसमे भी आपको अच्छा पैसा कमाने का जरिया मिलता है, और यह गांव में ज्यादा चलता है, इसमे आप लेडीज के प्रोडक्ट को बेच कर पैसे बना सकते है। यह सबसे अच्छा बिजनेस है।

4) फलों का फेरी वाला बिजनेस करें।


आप फलों की भी फेरी कर सकते हैं। यह भी बहुत बिकते है, आज के लोग मार्किट जाना नही चाहते है, लेकिन उनको फल लेने के किये जाने ही पड़ता है, एसे में अगर फल आपकी गली में बेचने वाला आ जाये तो आप मार्किट न जाकर आप उसी से फल खरीद लेंगे। आप इसे एक बार कर के जरूर देखें।

5) जुटे चप्पल का बिजनेस करें।


आप जुटे चप्पल को भी इसी तरह से बेच सकते है, ये भी बहुत बिकते है, इसमे आप ज्यादा महंगे जुटे चप्पल न बेचे, आप तोड़ा काम डैम वाले ही चप्पल बेचे ज्यादा बेकेंगे, आप इस बिजनेस को भी ट्राय कर सकते है।

6) अचार बेचने का बिजनेस करें।


अचार तो हर घर मे खानेकी चीज है, तो आप इसे कैसे भूल सकते हैं, इसका बिजनेस जरूर करें, अचार बहुत बिकेगा, अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से कर ले गए तो आप इसमे अच्छा पैसा कमा सकते है। ये हमेशा खाने वाला प्रोडक्ट है, और हर घर मे खाने वाला अचार है। आप इसे भी कर सकते है।

7) दूध का बिजनेस करें।


आप दूध का काम कर सकते है, यह भी हमेशा, और हर घर मे यूज होने वाला चीज है, इसमे आपको बहुत कमाई होगी, इसमे आपको थोड़ा मेहनत करना होगा, तभी आप इसमे पैसे कमा पाओगे,

8) सब्जी का बिजनेस करें।


आप सब्जी भी बेच सकते हैं, यह भी ज्यादा चलने वाला काम है, आप इसे भी कर सकते है। इसे आप किसी भी कम के साथ कर सकते है, मान लो आप दूध बेचते है, तो आप सुबह दूध को बेचेंगे, उसके बाद आप इसे भी कर सकते है।

फेरी वाला बिजनेस कैसे करें?


फेरी वाला बिजनेस करने के लिए आपको, अपने आस पास के गांव या मोहल्ले के लोगों को अपने बारे में बताए, और आप जो भी बिजनेस कर रहे है। उसको बताये,

इसके अलावा आप दूसरे गांव में जाकर लोगों को अपने काम को दिखाएं, इससे आपकी मार्केटिंग होगी, और लीगों को भी आपके बारे में पता चलेगा कि आप किस चीज का बिजनेस करते है।

फेरी वाला बिजनेस से कितना कमा सकते हैं?

इसमे आप पर डिपेंड करता है, की आप अपने बिजनेस को किस तरह कर रहे है। और कितनी मेहनत करते है, उसी के अनुसार आपको कमाई होगी। इसमे आप कभी कम पैसे भी कम सकते है। तो कभी आप ज्यादा भी कम सकते है।

अगर आपके कस्टमर ज्यादा है, तो आपको ज्यादा कमाई होगी, अगर बात करे पैसे कमाने की तो आप महीने का 30 से 40 हजार तक भी कमा सकते है। और इससे ज्यादा भी।

फेरी वाला बिजनेस के क्या फायदे हैं?

फेरी वाला बिजनेस अगर फायदे की बात करें, तो बहुत है। इसमें आप किसी के गुलाम नही होते है, आपमे मनमुताबिक काम कर सकते है। जब आपका दिल करे तब आप इस काम को कर सकते हैं।

इसमे आपको किसी का प्रेशर नही होता है, और आप अपने काम को जब चाहे टैब कर सकते हैं। इसके और भी फायदे है, जब आप करोगे, आपको खुद अहसास होगा कि आपको क्या फील हो रहा है।

इसे भी पढ़े

फेरी वाला बिजनेस के नुकसान

इसमे आपको कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी हैं। इसमे आपको ज्यादा मेहनत करना होता है। और आपको गांव या मोहल्ले में जा के फेरी करना होता है। कभी कभी ज्यादा समान न बिकने की वजह से कमाई भी कम हो पाती है।

कभी कभी कुछ लोग एसे मिल जाते हैं। जिन्हें कुछ भी नही लेना होता है, और आपको रोक कर मोलभाव करते रहते हैं। और टाइम पास करते है। यही कुछ फेरी वाला बिजनेस के कुछ नुकसान है।

फेरी वाला बिजनेस को कैसे बढ़ाएं?


फेरी वाले बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको अपने काम को अलग तरीके से करना होगा, और आपके पास ज्यादा माल होना चाहिए, जिससे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
मान लो कि आप कपड़े का बिजनेस करते है। तो आपको अपने काम को बढ़ाने के लिए कुछ लोगों की जरूरत होगी, जिनसे आप उन लोगो से भी अपने कपड़ों की फेरी करवा के पैसे कमा सकते है।

मान ले कि आप का एक कपड़ा 200 का है, और आप उसे 500 का बेच रहे है। जिसमे से 300 रुपये का प्रॉफिट हुआ, अगर आप एक लड़का रख ले जिसको आप पर कपड़े का 50 रूपये दे, तो आपको 250 रुपये फिर भी बचेंगे,

ऐसे आपको मेहनत भी नही करनी होगी, आप उस लड़के को कपड़े बेचने के लिए दे, और एक दिन में वो जितने भी कपड़े बेचेगा, उसको हर कपड़े के हिसाब से 50 रुपये दे दें। इससे आपकी भी कमाई हो जाएगी और उस लड़के की भी कमाई अछि हो जाएगी।

FAQ (फेरी वाला बिजनेस)

#1) कम लागत में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

काम लागत में आप कपड़े का काम कर सकते है, और फलों का काम भी कर सकते है।

#2) छोटे शहर में कौन सा बिजनेस करें?

आप छोटे शहर में हो या बढ़े शहर में हो, आपको मोमोज, पानीपुरी, सब्जी, फलों का बिजनेस कर सकते हैं।

#3) 5000 में कौन सा बिजनेस चालू करें?

5000 हजार में आप मोमोज, पानीपुरी, सब्जी, कपड़े, फलों का बिजनेस कर सकते हैं।

#4) 1000 में कौन सा बिजनेस करें?

1000 में आप सब्जी को खरीद कर उसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

#5) गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कपड़े, और फलों का है, जिसे आप कर सकते हैं।

#6) सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?

इसमे से सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कपड़े, और दूध का है, जिसे आप कर सकते है।

Last Word ( फेरी वाला बिजनेस) 


आज की पोस्ट फेरी वाला बिजनेस पे थी। अगर आप किसी भी बिजनेस में मेहनत करोगे तो आप को सफलता जरूर मिलेगी, और अच्छा पैसा भी कम पाओगे, हो सकता है कि आपको पहले महीने से अच्छी कमाई न हो लेकिन आपको हर नही माननी है। आपको अपने काम को करते ही रहना है, 

कुछ दी बाद आपको सक्सेज मिल जाएगी। अगर आपको यह हमारा पोस्ट फेरी वाला बिजनेस अच्छा लगा हो या आपका कोई सवाल और सुझाव है। तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने