बारिश में कौन सा बिजनेस करें? (2022) | Rainy Season Business ideas in Hindi

बारिश में कौन सा बिजनेस करें:- अगर आप भी सीजन पर बिजनेस करना चाहते हैं, और अच्छा पैसा कमाना चाहते है। लेकिन आपको नही पता कि बारिश में कोनसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तो हमारे साथ बने रहें।


इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे बारिश में चलने वाले बिजनेस के बारे में बताऊंगा जिनको आप कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही आप बारिश के सीजन के बाद भी आपका बिजनेस चलता रहेगा, और कमाई होती रहेगी। बारिश में कौन सा बिजनेस करें


बारिश में कौन सा बिजनेस करें?


बारिश में कौन सा बिजनेस करें?


कोई भी बिजनेस करने से पहले आपको उस बिजनेस का ज्ञान होना चाहिए, आपको पता होना चाहिए कि आप जिस बिजनेस को करने जा रहे हैं। उस बिजनेस में क्या हो रहा है।

और आप उसको कर सकते है या नही, आपको यह भी पता होना चाहिए, की मार्केट में दूसरे लोग उस बिजनेस को किस तरह कर रहे है। और कैसे कर रहे है। अगर आप इन सभी चीजों का दायां नही रखेंगे तो आपको घाटा भी हो सकता है।



अगर अपने बारिश में कौन सा बिजनेस करने का सोच ही लिया है, तो आपको जो भी बिजनेस करना है, उसके बारे में जानकारी हासिल करो, और यह पता करो कि आप जहाँ अपना बिजनेस करने जा रहे है। उस जगह उसकी क्या वैल्यू है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुवे अपने बिजनेस को सुरू करना है।


#1) छतरी का बिजनेस


बारिश में छतरी का बहुत उपयोग होता है। और छतरी बारिश में हमे बचती है। अगर आप बारिश में इसका बिजनेस करते हैं। तो आपका बारिश में छतरी का बिजनेस चलने लगेगा, क्योंकि इसकी जरूरत सभी को होती है।


आप इस काम को कम दाम में भी सुरु कर सकते हैं। आपको मार्केट से छतरी को थोक में लाके उनको मार्किट में चल रहे डैम में बेच देना है। अगर आप नही भी बेच पाते हैं। तो आप इनको गर्मी या फिर अगले बारिश के सीजन में फिर से बेच सकते है।


#2) बारिश में रेन कोट का बिजनेस


रेन कोट का भी बिजनेस बारिश में कर सकते है, इसमे भी आपको काम मेहनत करनी होगी, और कमाई भी अच्छी होगी। आप एमए एक दुकान के साथ काम कर सकते है। और अपनी दुकान में रेनकोट को आसानी से बेच सकते है।



ये भी आपको थोक मार्किट में अच्छे दाम में मिल जाएंगे, फिर आप इनको अच्छे दाम में बेच सकते है। इसमे आप कार और बाइक के भी रेन कोट को भी बेच सकते है। बहुत से लोग बारिश से अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए रेनकोट को लेते हैं।


#3) वाटर प्रूफ बैग का बिजनेस


बारिश में ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए, आप वाटर प्रूफ बैग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह भी बारिश में कमाई करने वाला काम हैं। इसमे आप किसी अछि सी जगह में आपकी दुकान सुरु कर सकते हैं।



अगर आप दुकान नही करना चाहते हैं। तो आप फुटपात पर भी बेच सकते है। इसमे आपको दुकान जैसा सेटअप करना होगा। आप चाहे तो रोज अलग अलग जगह पर भी दुकान को लगा के बैग को बेच सकते है।


#4) लेडीज पर्स का बिजनेस


आप लेडीज पर्स को भी बेच सकते है। मर्दों के मुकाबले लेडीज पर्स ज्यादा खरीदती है। तो आपको इसमे कमाई तो अच्छी होने वाली है। इसमे भी आप दुकान को सुरू करके लेडीज पर्स कोबेच सकते है।


जो वाटर प्रूफ हो और अच्छे डिजाइन के हो। ज्यादा तर नये डिजाइन के पर्स ज्यादा बिकेंगे, क्योंकि आज कल की लड़कियां इस्तेलिस होती है। जिन्हें अच्छे पर्स ही पसंद आते है। भले ही उनके पास पहले से ही बैग क्यू न हो।


#5) समोसे पकोड़े का बिजनेस


बारिश हो और समोसे और पकोड़े न बिके, एस कभी नही हो सकता, आप समोसे और पकोड़े बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है। बारिश में लोग इस तरह की चीजें ज्यादा कहते है।



आप इसमे भी अपनी दुकान को सुरू कर के इस काम को कर सकते है, बस्यद रहे कि आपको अपनी दुकान को अच्छा बनाना है, यह बिजनेस बारिश के अलावा सर्दियों में भी खूब चलेगी।


#6) गाड़ी धोने का बिजनेस


बारिश में सभी की गाड़ियां तो गंदी हो ही जाती है। जिसे लोग गाड़ी को धुलवाते भी है, इस काम को भी बारिश में किया जा सकता है। बरसात में इसका काम और भी बढ़ जाता है।


आप इस काम को अपने सहर या गांव में सुरू कर दे, इसमे आपका काम पैसो में बिजनेस शुरू हो जाएगा, और दिन में अगर 5 कार को भी धो दिया तो आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।


#7) तिरपाल का बिजनेस (बारिश में कौन सा बिजनेस करे)


आपने कभी न कभी घर की किसी चीज को बचाने के लिए तिरपाल को जरूर से खरीद होगा, एसे ही बहुत से लोग है। जो आज भी तिरपाल को खरीदतें है। भले ही सहर हो या गांव यह हर जगह पर बिकने वाली चीज है।



और इसमे भी अच्छी कमाई है। बारिस से अपने चीजों को बचाने के लिए लोग इसको हमेशा खरीदते है। ज्यादातर गांव में इसका बिजनेस अच्छा चलेगा।


#8) भुट्टे का बिजनेस


बारिश में भुट्टे का बिजनेस भी बहुत से लोग करते है। और यह भी अच्छा चलता है। इसमे भी आप किसी भीड़ वाली जगह पर कर सकते है। इसमे आपको ज्यादा मेहनत भी नही करना होगा।

ज्यादा तर इस तरह के बिजनेस शहरों में ज्यादा चलते है। और चोराहे पे भी अच्छा चलता है। इसमे भी अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप अच्छी जगह पर इस काम को करते है।

#9) चने का बिजनेस


इसी के साथ आप गरम चने भी बेच सकते हैं। यह भी बहुत पसंद किया जाता है। आप इसे भी भीड़ वाली जगह पर बेचे। तो आपका बिजनेस अकव्ह चलेगा। हालांकि बहुत ज्यादा कमाई वाला काम नही है।



लेकिन आप 1000 रुपये आसानी से कम लोगे। इससे ज्यादा भी कम सकते है। वो आप पर निर्भर करता है। कि आप किस तरह और किस जगह पर इस काम को कर रहे है।


#10) पौधे व नर्सरी का बिजनेस


बरसात में पौधे भी बहुत लगाए जाते है। एसे में आप इस बिजनेस को भी कर सकते हैं। ये बिजनेस भी बारिश के बाद भी चलता है। तो आपकी इसमे कोई प्रॉब्लम नही होगी आप इसे आसानी से कर सकते हैं।


सबसे पहले आपको पौधों को उगाने होगा उसके बाद आपको उन पौधों को बेचना है। आप सभी तहर के पौधे को ऊगा कर बेच सकते है। और बारिश में पैसे कमा सकते है।


#11) चाय या कॉफी का बिजनेस


आप चाय या कॉफी को बना कर बेच सकते है। बारिश में लोग चाय या कॉफी पीने बहुत पासंग करते हैं। आप दुकान कर सकते है। और यह बारिश के साथ साथ हर सीजन में चलने वाला बिजनेस है।



इसमे भी आपकी काम लागत में आपका बिजनेस शुरू हो जाता है। और अच्छी कमाई होती है। चाय पीने वाले लोग ज्यादा तर सुबह या साम को ही आते है। बीच मे बचे टाइम में आप दूसरा के भी कर सकते है। बारिश में कौन सा बिजनेस करें


इसे भी पढ़े


Last World (बारिश में कौन सा बिजनेस करें)


कोई भी बिजनेस चोट नही होता है। अगर आप किसी भी बिजनेस को अच्छे और स्मार्ट तरीके से करते हो तो आपको पैसों की कभी कमी नही होगी। ज्यादा तर लोग बिजनेस में इसी लिए फेल हो जाते है।


क्योंकि उनको सही तरीका नही पता होता है। आपको हमेशा अपने काम को आगे बढ़ना चाहिए। मान लो आप चाय बेचते है। और आप इसी के साथ समोसे, और खाना भी बना कर बेच सकते है।


आज का हमारा टॉपिक बारिश में कौन सा बिजनेस करें इस पर था अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने