मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022 में दोस्तों आज के टाइम में काफी महंगाई हो गयी है। जिसके कारण हम लोग पार्ट टाइम में कोई ऐसा काम करे जिससे हमारी इनकम भी हो और कही जाना भी न पड़े। सारा काम मोबाइल से ही हो, और कमाई भी अच्छी हो।
मैं आपको कोई पैसा खींचने का उपाय और पैसे कमाने के मंत्र नही बताऊंगा। जिसको करते ही आपके मोबाइल से पैसा आने लगेगा। और मैं आपको बता दूं, की इस काम को कोई भी कर सकता है। चाहे आप महिला हो या पुरुष या फिर आप स्टूडेंट ही न हों,
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ नेट की जरूरत होगी। जो आपके मोबाइल फ़ोन में होगा ही, क्युकी सारा काम ऑनलाइन होने वाला है। अब बात करते हैं कि आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022 में 50 से 60 हजार तक।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022
दोस्तों मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जिसमे से कुछ तरीके आज आप के साथ शेएर करने जा रहा हूँ। लेकिन इससे पहले मैं आपको बता दूं, कि मोबाइल से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है। इसमें आपको काफी टाइम भी लग सकता है,
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए लांग टर्म तरीका
ऑनलाइन पैसा कमाने के शॉर्ट टर्म तरीके वह होते हैं जिसको आज शुरू करो और उसका रिजल्ट 3 से 4 महीने बाद आए उसके बाद आपकी कमाई हो उसे लांग टर्म तरीका कहते है।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए सॉर्ट टर्म तरीका
पैसे कमाने का सॉर्ट टर्म तरीका वह होता है। जिससे हम पहले ही दिन से पैसे कमाना सुरु कर देते है। लेकिन कुछ दिन ही कमा सकते हैं। इसके बाद वहाँ से पैसे नही आते है।
1) YouTube Channel बनके पैसे कमाए
Youtube Channel आज के टाइम में पैसे कमाने का सबसे अच्छा व आसान तरीका है। जिससे आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमे आपको youtube पर एक channel बनके उसमे वीडियो को रोज अपलोड करना होता है।
फिर जैसे जैसे आपके चेंनल में 1 हजार सुब्स्क्रिबर व 4 हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है। उसके बाद आपको अपने चनल को गूगल एडसेंस से मोनेटीजे ककरण होगा। जिसके बाद आप पैसा कमाने लग जाओगे। इसमे आपको कुछ टाइम भी लग सकता है।
2) Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है, मोबाइल से पैसे कमाय का इसमें आपको किसी एक प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। फिर उस प्रोडक्ट का कमीशन आप को दिया जाता है, इसे आप यूट्यूब चैनल वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कोरा, पिंटरेस्ट, मीडियम, रेडिट जैसे प्लेटफार्म पर भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप किसी भी चीज का पीरियड कर सकते हैं, जैसे amazon इलियट या फिर किसी होस्टिंग डोमेन जैसे कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.
3) Blogging करके पैसे कमाए
ब्लॉगिंग से भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। इसमे आपको आर्टिकल लिखना होता है। और आस आर्टिकल को गूगल में रैंक करना होता है। जब आपकी ब्लॉग साइट में ट्रैफिक आने लग जाये तब आप इसको गूगल एडसेंस या किसी भी ऐड नेटवर्क से मॉनिटाइज कर के पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आप इसमें एफिलिएट मार्केटिंग भी कर के पैसे कमा सकते है। लेकिन इसमे भी आपको पैसे कमाने में 3 से 4 महीने लग सकते है। लेकिन एक बार आपकी साइट पर ट्रैफिक आने लग जाये तो आप हमेशा पैसे कमा सकेंगे। क्युकी ब्लॉग पोस्ट हमेशा रैंक करेगा। चाहे 10 साल बाद भी सेकरच होगा तब भी आपकी कमाई होगी।
इसे भी पढ़ें - मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें।
4) CPA मार्केटिंग से पैसा कमाए
CPA मार्केटिंग से भी लोग आज के टाइम में अच्छा पैसा कमा रहे है। ये बिल्कुल एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही है। लेकिन इसमें आपको लोगों से किसी टास्क को पूरा करना होता है। जैसे कोई अप्प इंस्टाल करना, या ईमेल सबमिट करना होता है।
जैसेही आपका आफर कोई पूरा करेगा आपको उसका कमिसन दे दिया जाता है। इसे भी आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, या किसी भी जगह आप इसको प्रोमोट कर सकते है। बस आपको अपने आफर के हिसाब से ऑडियंस को सेलेक्ट करके प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होता है।
5) Facebook से पैसा कमाए
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए आप फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है। इसमे भी आपको फेसबुक में आपको एक पेज बनाना होगा तभी आप पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आपको रोज वीडियो अपलोड करना होगा। जब आपके पेज पर 10 हजार फॉलोवर और 60 हजार मिनेट हो जाएंगे।
तब आप इसमें भी याद सो कर सकते है। इसके अलावा आप स्पॉन्सर से भी पैसे कमा सकते है। आज के टाइम में लोग फेसबुक पेज को ग्रो करके सेल्ल कर के भी अच्छा पैसा कमा रहे है। तो आप क्यों नही कम सकते है।
Nich post
जवाब देंहटाएं