15+ गांव में पैसे कैसे कमाए - पैसा कमाने के सरल उपाय (2022)

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी मेरी तरह गांव में रहते हैं, और गांव में पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सोच रहे हैं। तो आप सही पोस्ट पर आए हैं, मैं आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊंगा. जिससे आप कुछ ही दिनों में पैसे कमाने लगोगे।


मेरा नाम आदित्य है, और मैं भी गांव का रहने वाला हूं, मुझे पता है कि गांव के लोग पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। और फिर भी उँन्हे जरूरत के हिसाब से पैसे कम ही मिलते है, उन पैसों से बस उनका घर ही चल पाता है।

पैसे के कारण गांव के लोग अपने बच्चो को ज्यादा पढ़ा नही पाते है, जिससे उनके बच्चे भी अच्छी जॉब नही कर पाते है, सिर्फ कुछ ही लोगों को अच्छा काम मिल पाता है, मैं आप लोगों से वादा करता हूँ, की इस पोस्ट को आप अगर पूरा पढ़ते हो तो आपको पैसे कमाने से कोई रोक नही सकता।


गांव में पैसे कैसे कमाए - पैसा कमाने के सरल उपाय


गांव में पैसे कैसे कमाए


#1) कपड़ो का बिजनेस करें


गांव में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, की आप कपड़ो का बिजनेस करें, इसमे आपको काफी अच्छी कमाई होगी, यह गांव में फेरी करने वाला बिजनेस है। इसमें आप लेडीज कपड़ों को गांव गांव में जाकर बेच सकते है, आपको बस दिन के 3 से 4 घंटे ही इस काम को करना है।

इस काम को बहुत से लोग कर रहे हैं, और आपके गांव में भी एसे लोग आते ही होंगे, आप इस काम से पहले दिन से ही पैसे कमाना सुरु कर देंगे, आप यही सोच रहे है कि इसमें पैसे किस तरह से और कितने पैसे कमा सकते है।


मान लो आप एक साड़ी 300 रुपये की होलसेल मार्किट से लेके आये, और आप उस सदी को आप 500 रुपये में बेच दी तो आपको 200 रुपये का प्रॉफिट हुआ, अगर आप दिन के 10 साड़ी बेच दी तो आपको 2000 रुपये का मुनाफा होगा, तो है ना कमाल का पैसे कमाने वाला तरीका।


#2) फास्ट फूड बेच कर पैसे कमाए

गांव में फास्ट फूड को बेच कर के आप पैसे कमा सकते हैं, और यह सबसे ज्यादा चलने वाला काम है, इसमे आप खाने की सभी चीजें बेच सकते हैं। इसमे आपको शायद पहले दिन से आपकी कमाई न हो, लेकिन जैसे जैसे आपके कस्टमर बनेंगे आपकी कमाई बढ़ेगी।


आप इस काम को ठेले से सुरु कर सकते है, और सबसे ज्यादा बिकने वाली चीजों को ही बेचे, जैसे मोमोज, बर्गर, पानी पूरी, अंडा रोल, आदि। बेच सकते हैं। अगर आप अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देते है। तो दोबारा आपके पास ही लोग आएंगे।


इस काम को करके लोग महीने का 20 हजार तक आसानी से कमा लेते हैं, बस आपको अपने ठेले को एसे जगह लगाए जहाँ लोगों का आना जाना हो, आप किसी चौराहे पर लगा सकते हैं, और गांव की बाजारों, और मेलों में भी जा सकते हैं। और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े


#3) किराने की दुकान से पैसे कमाए


अगर आपके पास कुछ पैसे हैं, तो आप किराने की दुकान खोल सकते हैं. इसमे आपको बहु फायदा होगा। इसमे आप सभी तरह की चीजें बेच सकते हैं, आप अपनी दुकान को किसी चौराहे पर खोल के उसमे आप चीजो को थोक में बेचें।


आप छोटे दुकानदारों को माल बेचें, इससे आप का हर कस्टमर आपसे 2 से 3 हजार का सामान खरीदे गा, टैब आपको भी ज्यादा प्रॉफिट होगा, इस काम को लोग करके महीने का अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप भी कम सकते हैं।

आपको किसी एसी जगह पर आपकी दुकान खोलना है। जहाँ पर 3 से 4 गांव के लोग आपके पास आ सकें, जितना ज्यादा लोग आपके पास आएंगे आपकी कमाई बढ़ेगी। तो आप इस काम को भी ट्रे कर सकते हैं।

#4) सटरिंग से पैसे कमाए


घर तो हमेशा बनते ही रहते हैं, एसे में आप सटरिंग का काम सुरु कर सकते हैं, इसमे आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नही होगी, आप इसमें कुछ लड़कों को अपने काम मे लगा सकते है,


और ये काम हमेसा चलने वाला काम है, तो आप इस काम को कर सकते हैं, आपको सिर्फ समान लेके दाल।देना है, इसमे भी पैसा है, लेकिन आपको इस काम का कुछ नॉलेज भी होना चाहिए।


अगर अपने कभी इस काम को किया है, तभी इस काम को करें, क्योंकि इस काम मे खतरा होता है, और आप जिन लोगों को रखे उँन्हे भी इस काम का नॉलेज होना जरूरी है।

#5) बकरी का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने का सबसे अच्छा काम बकरी का है, इसमे आप बहु पैसे कमा सकते है, बस आपको सही तरीका पता हो, इससे लोग ज्यादा पैसे नही कम पाते है, क्योंकि उन्हें सही तरीका नही पता होता है, अगर आप इस काम को सही तरीके से करेंगे तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है।




सबसे पहले आपको 10 बकरियों को लेना है, फिर उनके बच्चे होने दे, इससे आपके पास और भी बकरी हो जाएंगे, आप 10 सी जगह 5 भी रख सकते हैं, अभी हमे बकिरियों की संक्या बढ़ानी है, और उनमें से जो बकरे होंगे उन्हें बड़ा करके बेचना है, अगर आपके पास ज्यागा बकरी हो जाये तो आपको उँन्हे भी बेच सकते हैं।

या फिर आप दूसरों की बकिरियों को भी कम दामो में खरीद कर, उँन्हे शहरों में अच्छे दामो में बेच सकते है, इसमे आपको ज्यादा मेहनत नही करना होगा। ज्यादा टार लोग यही करते है, दूसरों से बकरी को खरीद कर लेते हैं, और जब उनके पास ज्यादा बाकी हो जाती है तो उँन्हे शहरों में बेच देते है।


#6) अचार का बिजनेस


अगर आपको अचार बनाना आता है या फिरपके घर मे कोई अच्छा अचार बना लेता है। तो आप इस काम को बहुत अच्छी तरह से कर के अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योंकि मार्किट में सभी तरह का अचार बहुत ज्यादा बिकता है, और यह हर घर मे खाया जाने वाला प्रोडक्ट है।


आप हर तरह के अचार को बना सकते है। और फिर आप उनको बेच कर पैसे कमा सकते है। इससे ब बिजनेस भी कर सकते है। बस आपको अच्छी पैकिंग के साथ अपने अचार को मार्किट में लाना है। और शहरों में अपने अचार को बेच कर पैसे कमा सकते है।

अगर आप इसे शहर में करते है, तो आपको पैसे कमाने के ज्यादा चांश मिल जाते है। क्योंकि गांव में तो ज्यादा तर अचार बनाने की सभी चीजें आसानी से मिल जाती है तो लोग अपने घरों में ही अचार बना लेते है, तो आपका अचार बहुत कम ही बिकेगा, लेकिन आप शहरों में बेचेंगे तो आपका अचार ज्यादा बिकेगा।


#7) टेंट का बिजनेस


टेंट से गांव में पैसा कैसे कमाए, टेंट का काम तो हमेशा ही रहता है, और ये गांव में ज्यादा यूज़ होता है, क्योंकि गांव में गेस्टहाउस नही होते, तो आप इसे कर सकते है, अगर आपके पास पैसे हो तभी इस काम को करे, इसमे आपको कुछ करने की जरूरत नही होगी आप इस काम को कर सकते है,


सबसे पहले टेंट का सारा सामान लेने होगा उसके बाद आपको उन लोगों को हायर करना है जो इस काम को कर लेते है, आपको उनको पैसे देने है, और उनसे काम करना है, आपका पैसा सिर्फ एक बार लगेगा, उसके बाद आपको जैसे जैसे काम मिलेगा आपकी कमाई होती रहेगी,


#8) घर की सजावट वाले प्रोडक्ट

इस काम को महिला या पुरुष दोनों ही कर सकते है, बस आपको इस काम को करना आता हो, आपको अगर घर की सजावट की चीजें जिससे घर को अच्छे से सजाया जा सकता है, अगर आप अपने घर को चीजो को बना के सजाते है,


तो आप दुस्करो को भी उन चीजों को बना के बेच सकते है, ताकि दूसरे लोग भी अपना घर सजा सके, इस तरह की चीजें ज्यादा तर महिलाएं खरीदती है, तो आपको उनसे ही कमाई होगी, अगर आप ज्यादा अच्छे प्रोडक्ट बना लेते हैं, तो आप उनको ऑनलाइन भी बेच कसते है,


इससे आप की कमाई बढ़ जाएगी, आप तरह तरह की नई नई सीजीजे कार सकते है, और सोसल मीडिया के जरिये दूसरे लोगो तक दिख सकते है, अगर उनको पसंद आता है तो आप उनसे बात करके उसे बेच सकते है।


#9) सब्जियों का बिजनेस


सब्जियां तो हर कोई खाता है, अगर इससे पैसे कमाने लगे, अगर आपको इससे पैसे कमाना है तो दयंसे पढ़े, आपको ज्यादा कुछ नही करना है बस आपको गांव से सब्जियों को खरीद कर मंडी में बेचना है,

आपको गांव में मंदी से कम दाम में सब्जी खरीदना है, और आप फिर उसे मंडी में अच्छे दामो में बेच दे, इससे आपको बिना कुछ किये ही पैसे कमा सकेंगे, को सब्जी उगाने की कोई जरूरत नही होगी,


आपको बस मंडी में जो भाव है उससे कम दाम में ही सब्जी को खरीदना है, नही तो आपका घाटा होगा, जैसे जैसे आप इस काम मे माहिर हो जाये तो आप अपने आस पास के गांव से सब्जी को बि ख़रीद कर बेचने लगे।


#10) अनाज का बिजनेस


सेम काम आप इसे बी कर सकते है, आप दूसरे लोगो से अनाज को खरीद के उसे अच्छे दामो में मंदी में बेच सकते है, इसमे आप ज्यादा अनाज भी खड़ी सकते है, और फिर उसे शहरों की मंडी में भी बेच सकते है, 




इस काम को बहुत लोग कर रहे है, तो आप भी कर सकते है, आप गेहू चावल को अलग अलग गांव से कम दाम में खरीद कर उँन्हे अच्छे दाम में बेचना है,


#11) ठेकेदार बनके

आप ठेकेदार बनके पैसे कमा सकते है, इसमे आप लेबर की ठेकेदार बनके या फिर किसी काम की ठेकेदारी करके पैसे कमा सकते है, सबसे ज्यादा पैसा आप किसी कंपनी में कम सकेंगे, क्योंकि इसमें आपको कंपनी का काम लेके करना होता है।


इसमे आप लोगों से भी कम कर सकते है, और उनको मजदूरी के हिसाब से पैसे दे सकते है। जब आपका काम अच्छा चलने लगे तो आप और ज्यादा काम ले कर कर सकते है।


इसमे आप 1 से ज्यादा कंपनी में भी कम कर के पैसे कमा सकते है। बस आपको हर कंपनी में लोगों को कम पे लगाना है, और 1 लोग ऐसा रखे जो आपका काम कर सके, इसके लिए आपको एक ऐसे इंसान की जरूरत होगी जिसको काम आता हो, आप उस को ज्यादा पैसे दे कर अपना काम करा सकते हैं।


#12) फलों का बिजनेस


आप गांव में फलों को बेचने का काम कर सकते हैं, इसमे आपकी कमाई अछि होगी। फलो में आप 3 से 4 तरह के फल गांव या बाजारों में बेच सकते है, या फिर आप किसी चौराहे पे भी बेच सकते है।

आप फलों को मार्केट से थोक में खरीद कर, काम डैम में लाये और उनको बेचे, फल रोज बिकने वाली चीज है, जो हर कोई खाता है, तो आप इसे भी कर सकते हैं।


#13) पनीर का बिजनेस


पनीर तो सभी कहते हैं, आप पनीर का काम भी कर सकते है, आप पनीर बनके भी बेच सकते है, या फिर खरीद कर भी बेच सकते है। आप इसकी दुकान करे ताकि आपके कस्टमर आपको आसानी से आपके आप आये।


आप यकीन नही करोगे की पनीर लोग इतना पसंद करते है, तो आपकी कम ई भी होने वाली है। आप इस काम को जरूर करे आप इसे पार्ट टाइम में भी बेच सकते है, सुबह या सके को ज्यादा बेचे, इससे आपका टाइम भी बचे गया।

#14) गाड़ी रिपेरिंग


अगर आपको गाड़ी रिपेय करना आता है। तो आप एक मिनी गेराज खोल सकते है, इसमे पैसा बहुत है, अगर आप नही कर पाते हैं तो आप इस काम को जरूर से सीखे, क्योंकि यह हमेशा चलने वाला काम है।


अगर आप इको करने लगे तो आप महीने का 40 हजार त कम सकते है, और इससे ज्यादा भी, आपका काम चलने लगे उसके बाद आप अपना का और भी बढ़ सकते है।


#15) नमकीन का बिजनेस


आप नमकीन बनाने का काम कर सकते है, यह भी हर जगह बिकने वाली चीज है। आप हर तरह की नमकीन को बना कर उसकी पैकिंग करके मार्किट में बेच कर पैसे कमा सकते है,

इस काम को ज्यादा लोग नही कर रहे है, तो आप इसमे काम टाइम में आपका बिजनेस चलने लगेगा, और आपका एक नमकीन ब्रांड भी बन जायेगा, उसके बाद आप इसे शहरों में भी बेच कर पैसे कमा पाएंगे।


FAQ (गांव में पैसे कैसे कमाए)


1. पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?


पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बहुत है, लेकिन आपको कुछ मेहनत तो करना ही होगा, बिना मेहनत के आपको कही भी पैसे नही मिलेंगे, कुछ तरीके है जिनसे पा पैसे कमा सकते है, जो मैंने इस पोस्ट में बताए हैं।


2. घर से कौन सा बिजनेस करें?


घर से आप कपड़ो का बिजनेस, नमकीन बनाने का बिजनेस, या टेंट का बिजनेस कर सकते है, और भी बहुत से तरीके है जिनको आप घर से कर सकते है।

3. खुद का रोजगार कैसे करें?


अगर आप अपना रोजगार सुरु करना चाहते है, तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़े इसमे मैंने 15 तरीके बताए हैं, जिनको आप कर सकते है।


4. सबसे सरल बिजनेस कौन सा है?


बिजनेस सभी सरल होते है। बस आपको करना आना चाहिए, फ्री भी आप कुछ आसान से बिजनेस कर सकते है जिनको इस पोस्ट में बता दिया है।


5. गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?


गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कपड़ो का है, क्योंकि अब गांव के लोग भी फ़ैशन करते है। और गांव में ज्यादा अचे कपड़े नही बिकते तो आप अचे ही बेचे। इसी से आपका बिजनेस ज्यादा चलेगा।


Last Ward

आज की पोस्ट गांव में पैसे कैसे कमाए इस पर है।अगर आप इनमें से किसी भी कम को अच्छे से करते है हो आप पैसा कमाने लगोगे, हर काम को सक्सेज होने में तोड़ा टाइम लगता है, तो आप कुछ दिनों तक काम करे आपको सफलता जरूर मिलेगी। आसा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने